दुर्गापुर 'गैंग रेप' केस पर चिरंजीत ने की विवादित टिप्पणी
'यह सदियों से चल रहा है'
निज संवाददाता : एक तरफ दुर्गापुर 'गैंग रेप' केस को लेकर राज्य की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ बारासात के विधायक व अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने विजया सम्मेलन में कहा-यह सदियों से चल रहा है। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, तृणमूल पूरे राज्य में विजया सम्मेलन कर रही है। बीते सोमवार को तृणमूल ने बारासात के रवींद्र भवन में विजया सम्मेलन किया। विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती वहां मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद विधायक ने पत्रकारों का सामना किया। वहां उन्होंने दुर्गापुर केस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा-क्या महिलाओं के खिलाफ हिंसा का कोई समाधान है? यह सदियों से होता आ रहा है। हर कोई ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश करता है। मुझे नहीं पता कि राम राज्य में ऐसी घटनाएं कम थीं या नहीं। लेकिन, जब से मुझे होश आया है, मैं ऐसी घटनाएं देख रहा हूं। ऐसा पहले भी हुआ है। यह अभी भी हो रहा है। शायद बाद में हो। लेकिन, हमें इसे कम करने का कोई तरीका ढूंढना होगा। इससे पहले चिरंजीत रेप के बारे में बात करते हुए महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करके विवादों में आ गए थे। वैसी ही घटना फिर से हुई है।