आसनसोल जिला अस्पताल से मरीज लापता
परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल से एक मरीज रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। मरीज के नहीं मिलने पर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन को इसकी पूरी जिम्मेदारी ठहराया है। इस संबंध में आसनसोल दक्षिण थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को चिचुरिया डांगालपाड़ा के निवासी समर मुर्मू को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके साथ रमेश हेम्ब्रम नाम का एक रिश्तेदार भी मौजूद था।
अगले दिन यानी शनिवार दोपहर रमेश खाना खाने के लिए अस्पताल से बाहर गया। शाम को जब समर के परिजन अस्पताल पहुंचे तो वे समर को उसके बिस्तर पर नहीं पाए। पूछताछ करने पर नर्सों और डॉक्टरों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया — ऐसा आरोप परिवार वालों ने लगाया। इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन मरीज का कोई पता नहीं चला। देर रात परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना को लेकर चिचुरिया ग्राम पंचायत सदस्य धनंजय गोप ने अस्पताल प्रशासन पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि “जब अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड मौजूद हैं, तो फिर मरीज कैसे गायब हो सकता है?” उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मरीज को खोजने की मांग की।
वहीं आदिवासी युवा समूह के अध्यक्ष बाबू उज्ज्वल ने चेतावनी दी कि अगर पांच दिनों के भीतर मरीज नहीं मिला, तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने भी इस घटना के लिए अस्पताल प्रबंधन को ही जिम्मेदार ठहराया।