श्मशान में अंतिम संस्कार से पहले हिली लाश
कूचबिहार में सनसनी
निज संवाददाता : कूचबिहार में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। श्मशान में अंतिम संस्कार से पहले शव हिल गया। अस्पताल ले जाने के बाद भी उसे दोबारा मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह घटना सोमवार को कूचबिहार में हुई। मालूम हो कि अस्पताल से मृत घोषित होने के बाद शव को दफनाने के लिए श्मशान ले जाया गया। वहां शव अचानक हिल गया। सोमवार दोपहर मृतक के परिजनों की इस मांग को लेकर इलाके में भारी हंगामा मच गया।
प्रदीप सरकार गुरियाहाटी ग्राम पंचायत नंबर 1 के पटकुरा इलाके के निवासी थे। परिवार ने बताया है कि इस महीने की शुरुआत में 40 वर्षीय प्रदीप सरकार को सांस लेने में तकलीफ हुई होगी। इसके चलते उन्हें 1 अक्टूबर को कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने सोमवार सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप की मौत के बाद, उसके रिश्तेदार और पड़ोसी उसके शव को दफ़नाने के लिए श्मशान घाट ले गए। उन्होंने दावा किया कि प्रदीप सरकार का शरीर अचानक वहां हिल गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग आनन-फानन में प्रदीप के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि, अस्पताल में भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। प्रदीप की मौत की पुष्टि के लिए डॉक्टरों ने उसके शरीर का ईसीजी किया। वहां प्रदीप की मौत की पुष्टि हो गई। इधर, इस घटना को लेकर इलाके में भारी हंगामा हुआ।