गोयनका मंदिर कोलकाता धाम में भादो अमावस्या महोत्सव संपन्न
महापर्व का आयोजन अत्यंत उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ ।
समिति के सभी सदस्यों द्वारा उत्सव को सफल बनाने हेतु अपना सक्रिय योगदान दिया
सती महापर्व भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर श्री श्री बीरां बरजी सेवा समिति द्वारा गोयनका दादी मंदिर कोलकाता धाम में त्रिदवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें दादी का अलौकिक श्रृंगार कर अखंड ज्योति छप्पन भोग सहित अनेक आयोजन हुए, दादी जी की मेहंदी के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें गोयनका परिवार की बहू बेटियों ने दादी जी के हाथों को मेहंदी से सजाया ।
श्रीमती सरला पवन गोयनका द्वारा आयोजित दादी का महामंगल पाठ गायन ऋचा कनोडिया ने किया जिसका मुख्य आकर्षण दादी का गजरा एवं चुनरी उत्सव रहा, तत्पश्चात दादी जी का विधिवत महाअभिषेक दूध, दही, शहद, गुलाब जल आदि से करके श्रीमती अलका आजाद गोयनका द्वारा 1008 जावा फूल, लौंग इलाइची एवं सूखे मेवे से पुष्पार्चन किया गया। शनिवार अमावस्या के दिन दादी जी के धोक पूजन हेतु प्रातः 6:00 बजे से ही दादी भक्तों की लंबी कतार लग गई जिसमें कोलकाता वासी समस्त गोयनका परिवारों ने दादी जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई, सायं 5:00 बजे से सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक कमल कुमार गोयनका एवं श्री राम मेहरा एवं अन्य भजन गायको द्वारा भजनों की सरिता प्रवाहित की गई जिसका सभी भक्तों ने अत्यंत झूम झूम कर आनंद उठाया। दादी की रसोई में सभी भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया, सभी श्रद्धालुओं को दादी जी का महाप्रसाद वितरण कर उत्सव का समापन किया गया।
समिति के सभी सदस्यों द्वारा उत्सव को सफल बनाने हेतु अपना सक्रिय योगदान दिया, इस अवसर पर श्री गोविंद राम जी गोयनका, प्रहलाद राय गोयनका, हनुमान प्रसाद गोयनका, संतोष गोयनका, संजय गोयनका (बेलूर) सुशील गोयनका (न्यू अलीपुर) कमल गोयनका, अभिनव गोयनका ( R B Diagnostic) जितेंद्र गोयनका, विकास गोयनका, कमल गोयनका (हावड़ा) पवन गोयनका – अध्यक्ष, सुभाष चंद्र गोयनका - सचिव, कमल गोयनका – कोषाध्यक्ष, प्रमोद गोयनका , महेश गोयनका, पवन गोयनका पंचवटी, प्रदीप कुमार गोयनका, श्रवण गोयनका, निर्मल गोयनका, राम रतन गोयनका, शिवरतन गोयनका, विजय गोयनका, विपुल गोयनका अजय गोयनका आदित्य गोयनका, राजेंद्र गोयनका श्रीमती हेमा राजेश गोयनका, माधुरी सुभाष गोयनका, बीना प्रकाश गोयनका, रेनू, माया, शिखा, सीमा, प्रियंका, रूपा, विनीता, पूजा सुनीता गोयनका सहित परिवार एवं मारवाड़ी समाज के विशिष्ट अतिथिगण तथा स्थानीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति से भाद्रपद अमावस्या के इस महापर्व का आयोजन अत्यंत उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ ।
यह जानकारी समिति के सचिव श्री सुभाष चन्द्र गोयनका ने दी।
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।