दुर्गापुर रेप केस में पुलिस को मिला अहम सुराग

11 कंडोम कमरे में और एक जंगल में बरामद

दुर्गापुर रेप केस में पुलिस को मिला अहम सुराग

निज संवाददाता : दुर्गापुर  में बीते 10 अक्टूबर की रात को मेडिकल छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस को अब एक और सबूत हाथ लगा है। पुलिस ने पीड़ित लड़की के क्लासमेट के रूम से एक कंडोम का पैकेट बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पैकेट में कुल 11 अनयूज्ड कंडोम रखे हुए थे। वहीं एक अन्य कंडोम जंगल में वारदात वाली जगह पर मिला है। पुलिस अब इसे भी अहम सबूत के रूप में देख रही है।
पुलिस ने इस गैंगरेप की वारदात के बाद अब तक 5 आरोपियों और पीड़िता के बॉयफ्रेंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले में अब जांच शुरू की और आरोपियों से पूछताछ की। वहीं पीड़िता के साथ जहां पर रेप हुआ उस जगह पर भी पुलिस ने जांच की है और बॉयफ्रेंड का रूम भी अच्छे से खंगाला है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बॉयफ्रेंड लगातार अपने बयान बदल रहा है, साथ ही पहले जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उनके बयानों से भी बॉयफ्रेंड के बयानों में काफी अंतर है, जिससे पुलिस का शक बढ़ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड जिस रास्ते जंगल गए थे और उस रास्ते की भी जांच हो रही है। पुलिस घटनास्थल पर आरोपियों को लेकर पहुंची और वहां पर सीन रीक्रिएट किया गया जिससे आरोपियों की भूमिका तय हो सके। पुलिस ने आरोपियों के उन कपड़ों को भी बरामद किया है जो कि उन्होंने वारदात के वक्त पहने थे। पीड़िता के बॉयफ्रेंड के खिलाफ भी पुलिस अब सबूत इकट्ठा कर रही है और इसी कड़ी में उसके रूम की तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि उसके रूम से 12 कंडोम वाला पैकेट बरामद हुआ है जिसमें 11 कंडोम ही बरामद हुए हैं।
पुलिस को अन्य एक अन्य कंडोम जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस अब इस रेप की वारदात के मामले में कंडोम से जुड़े सुराग की भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता का बॉयफ्रेंड ही उसे जंगल में ले गया था। उसी दौरान यह वारदात हुई है। पुलिस ने कहा है कि सभी सबूतों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है इसके बाद पूरी स्थिति और साफ हो जाएगी।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News