देश की रक्षा में बंगाल के दो जवान शहीद
मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की
निज संवाददाता : अनंतनाग में सेना के एक ऑपरेशन के दौरान बर्फीले तूफान में बंगाल के दो जवान शहीद हो गए। एक मुर्शिदाबाद निवासी पलाश घोष (38) और दूसरे बीरभूम निवासी सुजॉय घोष (28) हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और एक समर्थन संदेश पोस्ट किया। मुख्यमंत्री ने लिखा-उनके शोक संतप्त परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में दोनों परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
मालूम हो कि बीते बुधवार को सेना ने कश्मीर के दक्षिण अनंतनाग के गडुल में एक आतंकवादी सफाया अभियान चलाया। उस ऑपरेशन टीम में बंगाल के दो पैरा कमांडो थे। लांस हवलदार पलाश घोष (38) और लांस नायक सुजॉय घोष (28)। ऑपरेशन के दौरान वे बर्फीले तूफान में फंस गए। पलाश और सुजॉय लापता हो गए। सेना ने दोनों पैरा कमांडो की तलाश शुरू कर दी। पलाश को बर्फ से ढकी अवस्था में बचा लिया गया। आईसीयू में रहते हुए उनकी मौत हो गई। सुजॉय का शव बाद में बरामद किया गया।
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान प्रतिकूल मौसम और हिमस्खलन में बंगाल के हमारे दो बहादुर पैरा-कमांडो की शहादत से दुखी हूं। मैं देश की रक्षा में उनके असीम शौर्य, समर्पण और बलिदान के लिए बीरभूम के लांस नायक सुजॉय घोष और मुर्शिदाबाद के लांस हवलदार पलाश घोष को सलाम करती हूं। मैं उनके शोक संतप्त परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी सरकार दुख की इस घड़ी में दोनों परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।