बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के बयान से चढ़ा सियासी पारा, मंत्री ने भी दिया साथ

बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के बयान से चढ़ा सियासी पारा, मंत्री ने भी दिया साथ

भोपाल सांसद आलोक शर्मा के एक बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया। सांसद ने कहा है कि भोपाल मुसलमानों का नहीं है।

भोपाल सांसद आलोक शर्मा के एक बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया। सांसद ने कहा है कि भोपाल मुसलमानों का नहीं है। इसके बाद कांग्रेस ने कहा है कि यह बीजेपी की देश विरोधी मानसिकता है।
भोपाल: बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के बयान से एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। उन्होंने कहा है कि भोपाल सिर्फ मुसलमानों का नहीं है। यह सम्राट अशोक, राजा भोज और रानी कमलापति का भी है। वहीं, सांसद के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की सोच देश विरोधी है। मंत्री विश्वास सारंग ने आलोक शर्मा के बयान का समर्थन किया है।


भोपाल मुसलमानों का नहीं

सांसद आलोक शर्मा ने कहा है कि भोपाल मुसलमानों का नहीं है। इसका इतिहास गौरवशाली रहा है। यह परमार वंश के राजा और रानीकमलापति का भोपाल है। सम्राट अशोक का भोपाल है। वहीं, इस बयान को लेकर मुस्लिम समाज ने आपत्ति जताई है।

कांग्रेस ने किया पलटवार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आलोक शर्मा की बुद्धि पर मुझे तरस आता है। ये भोपाल मप्र का है, देश का है. एक-एक नागरिक का है, ये सांसद बने हैं या केवल बयानबाज बने हैं। यह कहना कि ये इसका नहीं, वो उसका नहीं हैं। तब ही तो हम कहते हैं कि आप संविधान विरोधी हो, अंबेडकर विरोधी, दलित विरोधी और देश विरोधी हो।

विश्वास सारंग ने किया समर्थन

वहीं, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आलोक शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे सालों से कहते आ रहे हैं कि नवाबों और मुगलों ने भोपाल पर कब्जा किया था। उन्होंने कहा कि मुगलों और नवाबों का यहां पर कोई हक नहीं रहा। यह शहर नवाबों का नहीं बल्कि राजा भोज और रानी कमलापति का है।
इसके साथ ही आलोक शर्मा ने कहा कि लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आलोक शर्मा ने शारिक मछली से लेकर प्यारे मियां तक का जिक्र किया।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं, ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं,
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में भी बनीं जिसमें एक्ट्रेसेस ने अपने एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों का दिल जीता. आज उन्हीं...
"हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जीएसटी स्लैब में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कदमों से उपभोक्ताओं को राहत तो जरूर मिलेगी
After over four decades in the insurance industry
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में होने की संभावना है। चुनाव आयोग नवंबर में दो से तीन चरणों में मतदान करा सकता है।
2024 से पहले आए पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय सीएए के तहत कर सकेंगे नागरिकता के लिए आवेदन
प्रकाशित हुई उपेक्षित बंगाली क्रांतिकारियों की कहानियों की किताब
करम पूजा से लौटने के बाद बढ़ा वैवाहिक कलह