तीज की खुशी मातम में बदली, मां-बेटी 200 फीट गहरे कुंड में समाई, तलाश जारी

रीवा जिले के सिरमौर स्थित क्योंटी जलप्रपात पर तीज पर्व मनाने गई फूलमती सोंधिया (50) और उनकी बेटी कृषा

तीज की खुशी मातम में बदली, मां-बेटी 200 फीट गहरे कुंड में समाई, तलाश जारी

सोंधिया (20) तेज बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं।

रीवा :  तीज पर्व की उमंग मंगलवार शाम रीवा जिले के सिरमौर स्थित प्रसिद्ध क्योंटी जलप्रपात पर मातम में बदल गई, जब घूमने गई मां-बेटी तेज बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे।

कैसे हुआ हादसा

सिरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी फूलमती सोंधिया (50) और उनकी बेटी कृषा सोंधिया (20) मंगलवार शाम लगभग 5 बजे क्योंटी जलप्रपात पर तीज पर्व मनाने आई थीं। स्नान के दौरान अचानक मां का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगी। मां को बचाने के प्रयास में बेटी भी पानी में गिर गई। दोनों बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट नीचे गहरे कुंड में समा गईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात अंधेरा होने के कारण तत्काल रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। बुधवार सुबह एसडीईआरएफ और त्योंथर डीआरसी की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। गोताखोरों और बचाव दल ने जलप्रपात के कुंड और आसपास के हिस्सों में तलाश तेज कर दी है।

खबर लिखे जाने तक मां-बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। क्योंटी जलप्रपात पर तीज और अन्य पर्वों पर स्थानीय और आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। परिजन घटनास्थल पर बदहवास स्थिति में मौजूद हैं और लगातार अपनों के मिलने की आस लगाए बैठे हैं।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं, ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं,
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में भी बनीं जिसमें एक्ट्रेसेस ने अपने एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों का दिल जीता. आज उन्हीं...
"हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जीएसटी स्लैब में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कदमों से उपभोक्ताओं को राहत तो जरूर मिलेगी
After over four decades in the insurance industry
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में होने की संभावना है। चुनाव आयोग नवंबर में दो से तीन चरणों में मतदान करा सकता है।
2024 से पहले आए पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय सीएए के तहत कर सकेंगे नागरिकता के लिए आवेदन
प्रकाशित हुई उपेक्षित बंगाली क्रांतिकारियों की कहानियों की किताब
करम पूजा से लौटने के बाद बढ़ा वैवाहिक कलह