30 अगस्त को मनाया जाएगा राधाष्टमी का पर्व
हर साल राधा अष्टमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है| इस पर्व के दिन बरसाना समेत देशभर में खास रौनक देखने को मिलती है|
नयी दिल्ली : हर साल राधा अष्टमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है| इस पर्व के दिन बरसाना समेत देशभर में खास रौनक देखने को मिलती है| राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर राधा रानी के संग भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है| धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन उपासना करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और श्रीजी की कृपा प्राप्त होती है| अगर आप भी राधा अष्टमी के अवसर पर राधा रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस दिन इस आर्टिकल में बताए गए उपाय जरूर करें| ऐसा माना जाता है कि इस दिन उपाय करने से साधक को राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है|
राधा अष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद राधा रानी की पूजा-अर्चना करें| इसके बाद कथा का पाठ करें और मंत्रों का जप करें| मंदिर या गरीब लोगों में अन्न, धन और वस्त्र का दान करें| ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से अन्न-धन के भंडार भरे रहते हैं और राधा रानी की कृपा बनी रहती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है| अगर आप विवाह में बाधा का सामना का रहे हैं, तो ऐसे में राधा अष्टमी के दिन पूजा के समय सच्चे मन से ऊँ ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र का जप करें| धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और मनचाहा वर प्राप्त होगा| वैवाहिक जीवन में खुशियों के आगमन के लिए राधा अष्टमी के दिन विधिपूर्वक राधा और कृष्ण जी की उपासना करें| इस दौरान प्रभु को फूल, गुलाब, मोर पंख और बांसुरी अर्पित करें| धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन हमेशा खुशहाल होगा और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होंगे|