अपनी फिल्म के खिलाफ एफआईआर को लेकर ममता बनर्जी पर भड़के विवेक रंजन अग्निहोत्री
‘द बंगाल स्टोरी’ के खिलाफ राज्य में हुआ है केस दर्ज
‘द बंगाल स्टोरी’ फिल्म को लेकर इसके निर्माता-निरेदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई है।
निज संवाददाता : ‘द बंगाल स्टोरी’ फिल्म को लेकर इसके निर्माता-निरेदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ बंगाल में एफआईआर दर्ज हुई है। उनके खिलाफ केस उनकी अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर हुआ है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि वे अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर अभी अमेरिका में हैं। उन्होंने खुद खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराई हैं। उनके ऊपर विवादास्पद सामग्री को बढ़ावा देने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है, लेकिन फिर भी बंगाल में और एफआईआर की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जाए वह अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे। वह पीछे नहीं हटेंगे।
निर्देशक ने वीडियो में कहा-'मैं 'द बंगाल फाइल्स' का प्रचार करने के लिए अभी अमेरिका में हूं। मेरी यह फिल्म हिंदू नरसंहार पर बनी सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। यह हमारे इतिहास के कई काले अध्यायों को उजागर करती है। यह वह दिखाती है, जिसे कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने बहुत लंबे समय से छुपाकर रखा।' उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में हैं और पश्चिम बंगाल की टीएमसी और उनके सदस्य अलग-अलग शहरों और थानों में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।
फिल्म निर्माता ने कहा कि वे चुप थे क्योंकि वे कानूनी रास्ता अपना रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका और कलकत्ता हाई कोर्ट पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर पर रोक लगा दी है। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है लेकिन टीएमसी वाले नहीं रुक रहे हैं। लगातार उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। विवेक रंजन ने कहा कि यह टीएमसी की रणनीति है। सत्ताधारी पार्टी हमें कानूनी झंझटों और कानूनी लड़ाइयों में फंसाना चाहती है ताकि हम उसमें फंसकर फिल्म के प्रचार पर ध्यान न दे पाएं।
विवेक रंजन ने पूछा कि वे हमारी आवाज क्यों दबाना चाहते हैं? वे क्यों नहीं चाहते कि भारतीय इतिहास,बंगाल का अतीत और मुर्शिदाबाद के वर्तमान का यह काला सच सबके सामने आए? वे मेरे और फिल्म के खिलाफ हैं या सच्चाई के?
विवेक रंजन ने कहा कि जब वे फिल्म बना रहे थे, तभी से ममता बनर्जी सरकार उनके खिलाफ काम कर रही थी। उन्हें बंगाल में फिल्म शूट करने की परमिशन नहीं दी गई। आखिरकार उन्हें मुंबई में ही सेट बनाकर पूरी फिल्म शूट करनी पड़ी। कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन आखिरकार उनकी फिल्म पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि अब वह इस फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे।
‘द बंगाल फाइल्स’ मूवी विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी है। उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। इस फिल्म में मिठुन चक्रवर्ती, पल्लवी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।