टाटा मोटर्स खरीदेगी इटली की ट्रक मेकर कंपनी इवेको
39,245 करोड़ में हो सकता है सौदा
टाटा मोटर्स इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको को 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 39,245 करोड़ रुपए) में खरीद सकता है| इवेको ग्रुप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे टाटा मोटर्स के साथ कामर्शियल ट्रक बिजनेस के बिक्री पर बातचीत कर रहे हैं
मुंबईः टाटा मोटर्स इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको को 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 39,245 करोड़ रुपए) में खरीद सकता है| इवेको ग्रुप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे टाटा मोटर्स के साथ कामर्शियल ट्रक बिजनेस के बिक्री पर बातचीत कर रहे हैं| यह टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा, जो 2008 में जगुआर लैंड रोवर को 2.3 अरब डॉलर में खरीदने से भी बड़ा है| खबर है कि टाटा इवेको के मालिक अगनेली परिवार से उनकी हिस्सेदारी (27.1%) खरीदेगा और बाकी शेयरधारकों के लिए टेंडर ऑफर लॉन्च करेगा| इस डील से टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट मजबूत होगी| हालांकि, इस सौदे में इवेको का डिफेंस बिजनेस शामिल नहीं होगा| यह डील टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट को ग्लोबल स्तर पर मजबूत करेगी, क्योंकि इवेको का 74% रेवेन्यू यूरोप से आता है, जबकि टाटा का 90% रेवेन्यू भारत से|
यह सौदा टाटा के लिए ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका है| यह टाटा के लिए एक बड़ा कदम है, जो उनकी ग्लोबल पहचान को और बढ़ाएगा| इस सौदे की खबर सामने आने के बाद बुधवार यानी 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के शेयर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है| वहीं इवेको के शेयर्स पर इस खबर का अच्छा असर हुआ और 29 जुलाई को इसका शेयर 4.84% बढ़कर बंद हुआ|