टाटा मोटर्स खरीदेगी इटली की ट्रक मेकर कंपनी इवेको

39,245 करोड़ में हो सकता है सौदा

टाटा मोटर्स खरीदेगी इटली की ट्रक मेकर कंपनी इवेको

टाटा मोटर्स इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको को 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 39,245 करोड़ रुपए) में खरीद सकता है| इवेको ग्रुप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे टाटा मोटर्स के साथ कामर्शियल ट्रक बिजनेस के बिक्री पर बातचीत कर रहे हैं

मुंबईः टाटा मोटर्स इटली की ट्रक बनाने वाली कंपनी इवेको को 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 39,245 करोड़ रुपए) में खरीद सकता है| इवेको ग्रुप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे टाटा मोटर्स के साथ कामर्शियल ट्रक बिजनेस के बिक्री पर बातचीत कर रहे हैं| यह टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा, जो 2008 में जगुआर लैंड रोवर को 2.3 अरब डॉलर में खरीदने से भी बड़ा है| खबर है कि टाटा इवेको के मालिक अगनेली परिवार से उनकी हिस्सेदारी (27.1%) खरीदेगा और बाकी शेयरधारकों के लिए टेंडर ऑफर लॉन्च करेगा| इस डील से टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट मजबूत होगी| हालांकि, इस सौदे में इवेको का डिफेंस बिजनेस शामिल नहीं होगा| यह डील टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट को ग्लोबल स्तर पर मजबूत करेगी, क्योंकि इवेको का 74% रेवेन्यू यूरोप से आता है, जबकि टाटा का 90% रेवेन्यू भारत से|
यह सौदा टाटा के लिए ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका है| यह टाटा के लिए एक बड़ा कदम है, जो उनकी ग्लोबल पहचान को और बढ़ाएगा| इस सौदे की खबर सामने आने के बाद बुधवार यानी 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के शेयर्स में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है| वहीं इवेको के शेयर्स पर इस खबर का अच्छा असर हुआ और 29 जुलाई को इसका शेयर 4.84% बढ़कर बंद हुआ|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की कार्यशाला को किया संबोधित उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की कार्यशाला को किया संबोधित
प मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि कृषि और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) देश को विश्व की सबसे बड़ी...
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अंगदान करने वालों का किया सम्मान
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से की भेंट
सीएम डॉ. यादव स्वाधीनता दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण
राज्यपाल पटेल ने राज्यवासियों को दी स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने कोलकाता के दो पारंपरिक घाटों के सौंदर्यीकरण की पहल की
62 देशों की 552 परियोजनाओं में शीर्ष पर है ‘कन्याश्री’