‘धुरंधर’ हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई
पुष्पा 2’ से छीना ताज
-‘
निज संवाददाता : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ की हिंदी में हुई कमाई को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासल किया है। रिलीज़ से पहले आदित्य धर समेत फिल्म से जुड़े कई सितारों ने दावा किया था कि ‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म साबित होगी, पर शायद ही किसी को पता होगा कि ये भारतीय सिनेमा 100 सालों से ज्यादा के इतिहास की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी।
कहते हैं रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए, लेकिन पुष्पा 2 का इतना बड़ा रिकॉर्ड करीब 13 महीने में ही टूट जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पर ये कारनामा आदित्य धर और उनकी गैंग ने कर दिखाया है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की लाजवाब एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए और ‘पुष्पा 2’ के ठीक एक साल एक दिन बाद रिलीज़ हुई ‘धुरंधर’ ने 831.40 करोड़ का कलेक्शन कर अल्लू अर्जुन की पिक्चर को पीछे छोड़ दिया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने पांचवें हफ्ते के शुक्रवार को 9.70 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़, रविवार को 13.50 करोड़, सोमवार को 5.40 करोड़ और मंगलवार को 5.70 करोड़ का बिज़नेस किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 831.40 करोड़ पहुंच गई और इसने 33 दिनों में ही नंबर 1 का ताज अपने सिर पर सजा लिया।
‘धुरंधर’ सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज़ हुई है, वहीं ‘पुष्पा 2’ को मेकर्स ने कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम यानी पांच भाषाओं में रिलीज़ किया था। ‘धुरंधर’ के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने अब तक 1222 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है और ये फिल्म अब भारत की पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है।
