कूचबिहार में शुभेंदु के काफिले पर हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा
तृणमूल ने काले झंडे दिखाकर और जूते फेंककर जताया विरोध
By Aditya
On
कूचबिहार में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। आरोप तृणमूल पर लगे हैं।
निज संवाददाता : कूचबिहार में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। आरोप तृणमूल पर लगे हैं। बताया जा रहा है कि शुभेंदु की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, उनके काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन पर भी हमला किया गया। उस वाहन का शीशा तोड़ दिया गया।
भाजपा विधायकों पर हमले के संबंध में शुभेंदु मंगलवार को कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले थे। इसी क्रम में वे कोलकाता से विमान से बागडोगरा पहुँचे। इसके बाद उनका काफिला कूचबिहार के लिए रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12:35 बजे जैसे ही उनका काफिला कूचबिहार के खगराबाड़ी इलाके में पहुँचा, अफरा-तफरी मच गई।
Tags:
Related Posts
About The Author
Latest News
05 Aug 2025 16:49:05
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर, नगर निगम ने कोलकाता में दो-दो बूथों के साथ एक आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान...