अभया के पिता के खिलाफ कुणाल ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया

लगातार  दुष्प्रचार व बदनामी का लगाया आरोप

अभया के पिता के खिलाफ कुणाल ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया

निज संवाददाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  कुणाल घोष ने आर जी कर अस्पताल में रेप-मर्डर कांड में जान गंवाने वाली युवा लेडी डॉक्टर के पिता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। घोष ने कहा-"मुझे पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम ऐसी बातें कह दें जो किसी के नाम पर न हों।" 
हाल ही में, अभया (पीड़िता मृतक लेडी डाक्टर का काल्पनिक नाम)  के पिता ने मीडिया के सामने 'सेटिंग' की बात कही था। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पैसे लेकर जांच को प्रभावित किया। पुलिस भी इसमें शामिल है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुणाल सीजीओ कॉम्प्लेक्स में 'सौदा तय' करने गए थे। मीडिया में अभया के पिता द्वारा दिए गए ऐसे बयानों के बाद, कुणाल ने पहले ही एक कानूनी नोटिस भेज दिया था। अब उन्होंने मानहानि का आरोप लगाते हुए बैंकशाल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। 
गौरतलब है कि कुणाल के वकील अयान चक्रवर्ती ने पिछले मंगलवार को अभया के पिता को कानूनी नोटिस भेजा था। साथ ही कहा था कि उन्हें चार दिनों के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस तरह के बयान के लिए माफी मांगनी होगी। अन्यथा, कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वह समय सीमा समाप्त हो गई है। इसके बाद आज, बुधवार को मामला दर्ज किया गया। हालांकि कुणाल ने पहले ही अभया के पिता के प्रति पूरा सम्मान और सहानुभूति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा-"मेरी पूरी सहानुभूति है। एक जघन्य घटना हुई है। अपराधी को सजा मिली है। हम सभी न्याय चाहते थे और हमें न्याय मिला। लेकिन वह जो मन में आएगा, वही कहते रहेंगे, जो उन्हें सिखाया जाएगा, वह कहते रहेंगे, ऐसा नहीं हो सकता। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें अदालत में आकर अपनी बात साबित करनी होगी।"
 गौरतलब है कि बीते  9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने नवान्न अभियान का आह्वान किया था। वहां उन्होंने राज्य सरकार और सीबीआई से जुड़े ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए थे।

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News

ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं, ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं,
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में भी बनीं जिसमें एक्ट्रेसेस ने अपने एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों का दिल जीता. आज उन्हीं...
"हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जीएसटी स्लैब में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कदमों से उपभोक्ताओं को राहत तो जरूर मिलेगी
After over four decades in the insurance industry
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में होने की संभावना है। चुनाव आयोग नवंबर में दो से तीन चरणों में मतदान करा सकता है।
2024 से पहले आए पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय सीएए के तहत कर सकेंगे नागरिकता के लिए आवेदन
प्रकाशित हुई उपेक्षित बंगाली क्रांतिकारियों की कहानियों की किताब
करम पूजा से लौटने के बाद बढ़ा वैवाहिक कलह