जो राष्ट्रहित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा

- ब्राह्मण समाज 

जो राष्ट्रहित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा

 हावड़ा : श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज वार्षिक सम्मेलन घुसड़ी चड्ढा गुप्ता भवन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्तिक पत्रिका के संपादक डॉ आनंद पांडे सहित  सचिव विजय पांडे हावड़ा के प्रमुख गुणाकार पांडे श्याम पांडे संतन पांडे गणेश पांडे सीताराम पांडे राहुल पांडे मृत्युंजय पांडे संत पांडे रविकांत पांडे सहित समस्त विप्र जन उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से सेवा सुरक्षा संस्कार पर एक विषय रखा गया और इस विषय पर सेवा कार्यों को बनवासी क्षेत्र यानी कि आदिवासी क्षेत्रों में करने का निश्चय किया गया वहीं सनातनी परंपरा को निभाने के लिए और सनातनी परंपरा को बढ़ाने के लिए हिंदू एकता के लिए भी ब्राह्मणों ने संकल्प लिया है डॉ आनंद पांडे ने कहा कि संघ शक्ति कलियुग के अगर कलयुग में रहना है तो आपको संगठित रहना होगा जात-पात पर नहीं चलाना है वहीं संस्था के सचिव विजय पांडे ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा और राष्ट्र को स्व लंबी और स्वर्णिम और स्वर्ण ऊर्जा के साथ स्वावलंबी भी बनाना होगा वही श्याम  पांडे ने धार्मिक कार्यक्रमों पर उपदेश देते हुए कहा कि धार्मिक परंपराओं से युवाओं को जोड़ना होगा वहीं संस्था के साथ सचिव संतन पांडे ने भागवत के कई श्लोक सुनकर भागवत के तरह उन्होंने समाज को संरचना करने की बात की वही पंडित गणेश पांडे ने पूर्वांतर इलाके यानी कि उत्तर भारत के तरफ सेवा कार्यों को आगे बढ़ने का समर्थन किया वहीं अब तक संगठन में ब्राह्मण समाज में महिलाओं का योगदान नहीं था वहीं पंडित रविकांत पांडे ने कहा कि महिलाओं को जोड़ने के लिए स्वालंबी बनाने के लिए महिला संगठन का भी इस बार संगठन में उपलब्धि कराया जाएगा  सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण मदिया जाएगा जहां स्वालंबी बने लब जिहाद से बच्चे और स्वर्णिम कार्य को करने के लिए सेवा सुरक्षा को लेकर आगे बढ़े पूरे कार्यक्रम में काम पूरे प्रदेश से डेढ़ सौ से ज्यादा ब्राह्मण उपस्थित हुए  कार्यक्रम को संचालित रूप से चलने के लिए संगठन ने  सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया  आने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भी परिचर्चा की गई जिसमें किसी राजनीतिक दल को समर्थन करेंगे जो स्वालंबी और सनातनियों का सृजन करेगी उनको अग्रसर करेगा उन्हीं को समर्थन करने का निर्णय लिया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पांडे सूरज देव पांडे मुन्ना पांडे मृत्युंजय पांडे आशीष पांडे सुमन पांडे कमलेश पांडे सुदामा पांडे राहुल उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News