राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को राज्य स्तरीय वृहद् नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को राज्य स्तरीय वृहद् नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में प्रात: 11.30 बजे शुरु हुआ। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे।
नशामुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और समाज को नशामुक्त बनाने के संकल्प को सशक्त करना है। सरकार ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और नशे को पहली बार ना, और हर बार ना का संदेश अपने परिवार और समुदाय तक पहुँचाएं। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 के विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार का वितरण एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से पेंशन राशि का वितरण किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News