वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ में ...
हर घर तिरंगा अभियान आयोजित
राजगढ़़ : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री श्याम बाबू खरे के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कार्यालय कर्मचारियों को तिरंगा के महत्व के बारे में प्रशासक सुश्री रश्मि चौहान द्वारा समझाया गया और भारत की आज़ादी के प्रतीक के रूप में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज़्यादा देश भावना को मजबूत करने से जुड़ा है।
हर घर तिरंगा फहराना एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से ध्वज को घर लाना न केवल तिरंगे के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक बन गया, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बनना है।
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासक सुश्री चौहान द्वारा वन स्टॉप सेंटर में और आस पास साफ-सफाई की गई। कार्यालय को साफ स्वच्छ रखने हेतु समस्त स्टाफ ने श्रम दान किया।
महिला बाल विकास के शौर्य दल सदस्यों द्वारा तिरंगा झंडा लहराया गया और परेड ग्राउंड में भारत माता के जय के नारे लगा कर अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई। कार्यक्रम में श्रीमती स्मिता शुक्ला, श्री पुष्पेंद्र उमठ, श्री जगदीश, सुश्री राधा, सुश्री रेखा, सुश्री दुर्गाएवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शारदा संजोदिया, श्रीमती रजनी पारिख शौर्य दल सदस्य एवं पुलिस विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।