उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताएं

विद्युत नेटवर्क का बेहतर रखरखाव करें - श्री क्षितिज सिंघल

उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे बताएं

राजगढ़ : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने मंगलवार को राजगढ़ वृत्त का दौराकर विद्युत नेटवर्क की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ राजगढ़ वृत्त के सभी अधिकारी उपस्थित थे। राजगढ़ वृत्त की समीक्षा के दौरान प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए विद्युत नेटवर्क का रखरखाव समय पर पूर्ण करें। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभ बताएं।

उन्होंने कहा कि कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 1 लाख 24 हजार 701 स्‍मार्ट मीटर उपभोक्‍ताओं को उनके मासिक विद्युत बिल में टाइम ऑफ डे (ToD) छूट का लाभ प्रदान करते हुए जुलाई 2025 में कुल 01 करोड़ 08 लाख 59 हजार 082 रूपये की रियायत प्रदान की गई है। जिसमें राजगढ़ वृत्‍त के 26 उपभोक्‍ताओं को 04 हजार 706 रूपए की दिन के टैरिफ में छूट मिली है। कंपनी द्वारा स्‍मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनकी खपत के आधार पर टाइम ऑफ डे (ToD) छूट के तहत 50 रूपये से लेकर 12 हजार 160 रूपये तक की छूट प्रदान की गई है।

बैठक में प्रबंध संचालक द्वारा वितरण केन्द्रवार बिलिंग दक्षताकलेक्शन दक्षतासीआरपीयूआरपीयू आदि की समीक्षा की। बकाया राशि वाले कनेक्शनों को काटे जाने की प्रगति समीक्षा करते हुए कहा कि जिनके बिल बकाया हैंउनके कनेक्शन प्रभावी रूप से काटे जाएं तथा स्वत: जोड़ने पर विद्युत अधिनियम के तहत पंचनामा बनाकर कार्रवाई की जाए। प्रबंध संचालक ने सरल संयोजन योजना के तहत अधिक से अधिक नवीन कनेक्शन दिये जाने की बात भी कहीं। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्रश्री अमृतपाल सिंहमहाप्रबंधकराजगढ़ वृत्त श्री सुनील कुमार खरे एवं सभी उपमहाप्रबंधकप्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में हैंपारदर्शी तथा सटीक रीडिंग होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने स्मार्ट मीटर प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 10 किलोवॉट भार वाले उपभोक्ताओं को दिन के टैरिफ में सुबह 9 बजे से शाम 5 तक विद्युतीय खपत में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही हैइसे हर उपभोक्ता की जानकारी में लाया जाना चाहिए।

समीक्षा बैठक में प्रबंध संचालक द्वारा बकाया राशि की वसूली सख्ती से किये जाने एवं उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय हेतु संधारण कार्य समय पर पूर्ण करने तथा फीडरों पर ट्रिपिंग को कम करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने ब्यावरा शहर एवं नरसिंहगढ़ शहर में विद्युत रखरखाव कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रबंधक ब्यावरा शहर एवं प्रबंधक नरसिंहगढ़ शहर पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए।

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News