पूर्व विधायक की नौकरानी ने किया सुसाइड
बाथरूम में खुद को मारी गोली; शादी तय होने से थी परेशान!
सतना जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। चित्रकूट विधानसभा के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवती पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के यहां नौकरानी थी। उसका शव छत पर बने बाथरूम में पड़ा मिला।
सतना जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। चित्रकूट विधानसभा के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवती पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के यहां नौकरानी थी। उसका शव छत पर बने बाथरूम में पड़ा मिला।
सतना जिले के चित्रकूट में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास चौबे राजा की गढ़ी में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय मृतका सुमन निषाद राजा की गढ़ी में पिछले कुछ महीनों से घरेलू कामकाज का कार्य कर रही थी। मंगलवार को काम के दौरान सुमन ने ऊपर छत पर बने बाथरूम में खुद को गोली मार ली। घटना के समय गढ़ी परिसर में मौजूद अन्य लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुमन ने खुद की दाईं कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली चलाई थी।
सुमन की मां 25 सालों से पूर्व विधायक के यहां काम कर रहीं
बताया जा रहा है कि सुमन निषाद चित्रकूट के चौबेपुर क्षेत्र की रहने वाली थी और पिछले तीन महीनों से गढ़ी में रहकर काम कर रही थी। उसकी मां पिछले 25 वर्षों से तो वहीं सुमन की भाभी भी करीब एक साल से गढ़ी में काम कर रही हैं। हाल ही में मां ने बीमारी के कारण काम से छुट्टी ली थी, जिसके बाद सुमन ने उनकी जगह कार्यभार संभाला। घटना के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल से हथियार को जब्त कर लिया गया है और आसपास के साक्ष्यों की जांच की जा रही है। साथ ही सुमन के मोबाइल फोन और उसके व्यक्तिगत संपर्कों की भी जांच की जा रही है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने दी जानकारी
वहीं पूरे मामले में सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता का कहना है कि आत्महत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल एक लाइसेंसी हथियार है, जो पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी या उनके किसी परिजन के नाम पर हो सकती है। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह हथियार सुमन तक कैसे पहुंचा। इस पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल सुमन की खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। चित्रकूट थाना प्रभारी के द्वारा परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। इसके इलावा मोबाइल की कॉल डिटेल के साथ-साथ हर पहलू पर जांच की जा रही है।
वहीं गढ़ी जैसे प्रभावशाली और राजनीतिक परिवार में हुई इस अप्रत्याशित घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर सुरक्षा इंतजाम और हथियारों की पहुंच को लेकर। फिलहाल पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है और सच्चाई सामने आने तक परिजनों सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
शादी तय होने के बाद से परेशान थी सुमन
बताया जा रहा है कि सुमन की हाल ही में शादी तय हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में थी। हालांकि इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए परिस्थितियां बेहद संवेदनशील नजर आ रही हैं। बताया गया है कि उसके पिता की पूर्व में करंट लगने से मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक और मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा था।