श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार

अंतिम दिन 17/08/25 श्रावण मेला सेवा कार्य आज संपूर्ण हुआ।

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार

इस वर्ष कांवड़ियों की भारी भीड़ पिछले वर्ष से लगभग दुगनी थी सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओ ने बड़ी लगन एवं परिश्रम से रात-दिन अति सुंदर कार्य कर श्रावण मेला को सफल बनाया ।

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार अंतिम दिन 17/08/25 श्रावण मेला  सेवा कार्य आज संपूर्ण हुआ। इस वर्ष कांवड़ियों की भारी भीड़ पिछले वर्ष से लगभग दुगनी थी सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओ  बड़ी लगन एवं परिश्रम से रात-दिन अति सुंदर कार्य कर श्रावण मेला को सफल बनाया ।

सहयोगी संस्थाओ का भी सेवा में योगदान रहा जिनमे सोसाईटी बेनिफिट सर्कल, श्री राणीसती प्रचार समिति, स्वतंत्र भारत बालचर मंडल , पटेल पाटीदार सेवा समाज, नव जागृति संघ , सहयोगी समिति मोमिनपुर , नमो नारायणी सेवा, श्री श्याम प्रेम मंडल (रिसड़ा), श्री महादेव सेवा समिति संस्थाओ एवं इनके कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्रावण में सेवा कार्य सफल हो पाया।WhatsApp Image 2025-08-18 at 16.43.32

इस कार्यक्रम मे समिती के उपसभापति श्री कमला प्रसाद काजरिया एवं श्री शिव रतन गोयनका के सहयोग से एव समिती प्रांगण मे उपस्थित प्रधान सचिव श्री बिमल दीवान ने मेला संयोजक एव उपसचिव श्री पवन बंसल, श्री सुभाष सवालदवाला, मेला एवं श्याम मंदिर संयोजक श्री मनोज चौधरी,मेला चेयरमैन एवं मार्ग दर्शक श्री राजकुमार बोथरा दिशा अनुसार सेवाये की गई ,मेला सह संयोजक श्री महेश मितल,श्री मनीष धानुका ,श्री गिरधारीलाल अग्रवाल ,श्री आदित्य तुलस्यान, सुभाष गोयनका तथा समिती के अन्य अधिकारी एवं मेला सदस्य महेश काबरा, आनंद दीवान, महेन्द्र अग्रवाल,उमाशंकर जोशी,अरुण दीवान, बानी दास, जय प्रकाश गुप्ता, चुन्नी लाल पटेल ,दीपक जालान ,दुर्शी चंद अग्रवाल,महाबीर नारनोली ,महेश पंचलंगिया, मोहित सुरेखा, ताड़कनाथ गुप्ता, राज कुमार टिबरेवाल, रमेश गुप्ता, सज्जन अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, सुनील सावलदावाला, सुशील जोशी, दीपक अग्रवाल (दिल्ली), आदित्य दीवान, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, बिनोद अग्रवाल,संजय अग्रवाल (निम का थाना )विनय सोंथालिया,कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा । दानवीर दाताओं ने आर्थिक सहयोग एवं सामान दिया उन दाताओं के बिना ये कांवड़िया सेवा करना असम्भव था एक दाता जो अपना नाम कहीं भी प्रकाश करने के विरोधी थे समिती को बहुत सामान दिया विशेष कर इन गुप्त दानी के बहुत अभारी हैं समिती परिवार उन सभी दाताओं एवं सहयोगियों का अभारी भी रहेगा जिन्होंने समिती को किसी भी प्रकार का सहयोग दिया ।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार
इस वर्ष कांवड़ियों की भारी भीड़ पिछले वर्ष से लगभग दुगनी थी सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओ ने बड़ी लगन...
चलती बस में आग! बाल-बाल बचे 45 यात्री
बाईपास स्थित एलीट रेजिडेंस की चौथी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान ।
राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा और मेधावी सम्मान समारोह में शामिल हुए खाद्य मंत्री
तेल मालिश के बहाने बहू से 'बलात्कार' करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश को बनायेंगे मिल्क केपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विदेशी निवेश संवर्धन के प्रयासों के उत्साहजनक परिणाम