श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के विश्रामगृह में दो कमरों का हुआ जीर्णोद्वार

श्री कशी विश्वनाथ सेवा समिति

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के विश्रामगृह में दो कमरों का हुआ जीर्णोद्वार

तारकेश्वर मार्ग के विश्रामगृह में कांवड़ियों एवं दर्शनार्थियों की सुगम सुविधा हेतु अध्यक्ष विवेक गुप्ता की दिशानुसार कमरा न० 12 एवं 13 का जीर्णोद्वार दिनांक 02.08.2025 शनिवार को किया गया।

निज संवाददाता : श्री कशी विश्वनाथ सेवा समिति, तारकेश्वर मार्ग के विश्रामगृह में कांवड़ियों एवं दर्शनार्थियों की सुगम सुविधा हेतु अध्यक्ष विवेक गुप्ता की दिशानुसार कमरा न०  12 एवं 13 का जीर्णोद्वार दिनांक 02.08.2025 शनिवार को किया गया। स्व० परमेश्वरलाल शर्मा, स्व० परमात्मा देवी शर्मा, स्व० अशोक शर्मा की स्मृति में सुपुत्री श्रीमती सुनीता देवी शर्मा दामाद प्रमोद कुमार शर्मा एवं देयता राहुल शर्मा द्वारा कमरा न० 12 का जीर्णोद्वार (मोर्डेन स्टाईल) करवाया गया एवं इस कमरे का उद्धघाटन नवरतन बैध (उधोगपति एवं समाजसेवी) (गणेश स्टील एंड अलॉय लिमिटेड) एवं दाता प्रमोद कुमार शर्मा के करकमलो द्वारा किया गया।54048376-5126-461a-a52f-c80580056491  स्व० जगदीश प्रसाद तुलसियान (दादाजी) एवं  स्व० रामलाल तुलसियान (पिताजी) की पवन स्मृति में आदित्य विक्रम तुलसियान एवं उनके सुपुत्र लावण्य तुलसियान द्वारा कमरा न० 13 का जीर्णोद्वार (मोर्डेन स्टाईल) करवाया गया एवं इस कमरे का उद्धघाटन नारायण मोदी (उधोगपति एवं समाजसेवी) (यूनिक बिस्कुट एन्ड केक्स) डिजिटल द्वारा एवं दाता आदित्य विक्रम तुलसियान के करकमलो द्वारा किया गया। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान सचिव बिमल दीवान उपसचिव पवन बंसल एवं सुभाष सवालदावाला मार्गदर्शक एवं मेला चेयरमेन राजकुमार बोथरा की देख-रेख में कार्य पूरा किया गया एवं श्याम मंदिर संयोजक मनोज चौधरी साथ ही समिति के अन्य कार्यकर्ताओ में दीपक अग्रवाल (चन्दन नगर), उमा शंकर जोशी, मोहित सुरेका, सुभाष चंद्र गोयनका, दुर्शीचंद अग्रवाल, महेश काबरा, जय प्रकाश गुप्ता, संजय अग्रवाल (नीम का थाना), विनोद अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, सुमित झुनझुनवाला, इत्यादि उपस्थित रहकर इस कार्य को सफल बनाया। समिति परिवार ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार जताया।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

तमोट में विस्तार लेगा औद्योगिक क्षेत्र, निवेश की दिशा में आगे बढ़ेगा प्रदेश - मुख्यमंत्री डॉ. यादव तमोट में विस्तार लेगा औद्योगिक क्षेत्र, निवेश की दिशा में आगे बढ़ेगा प्रदेश - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औद्योगिक विकास को धरातल पर उतारने के अपने सतत प्रयासों के क्रम में 8...
भाई की सेहत का रखें ख्याल इस राखी पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 अगस्त को अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि करेंगे वितरण
प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्वदेशी से देश को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हैं प्रदेशवासी - मुख्यमंत्री
10 अगस्त को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे भूमिपूजन
युवाओं के कॅरियर को मिलेगी नई उड़ान
राज्यपाल श्री पटेल ने प्रो. मिश्र को महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलगुरू नियुक्त किया