क्या 2 अगस्त को सच में सूर्य ग्रहण लग रहा है?
जानिए क्या है सच्चाई
सूर्य ग्रहण की डेट को लेकर अचानक से सर्च बढ़ गई है और लोग 2 अगस्त के ग्रहण के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं। लेकिन क्या सच में इस दिन कोई ग्रहण लग रहा है? अपने इस लेख में हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे।
सूर्य ग्रहण को लेकर सनातन धर्म में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। जिनके अनुसार सूर्य ग्रहण अशुभ माना जाता है इसलिए इस दौरान शुभ कार्यों को करने पर रोक लग जाती है। इतना ही नहीं ग्रहण के समय मंदिर के द्वार तक बंद कर दिए जाते हैं साथ ही भगवान की मूर्तियों को भी ढक दिया जाता है। बता दें 2025 में कुल 4 ग्रहण हैं जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण हैं। अगस्त लगते ही सूर्य ग्रहण की तारीख को लेकर सर्च शुरू हो गई है जिसमें लोग 2 अगस्त के ग्रहण की टाइमिंग के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 अगस्त को कोई ग्रहण नहीं लग रहा है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये कन्फ्यूजन शुरू कैसे हुई चलिए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
2 अगस्त 2027 को लगेगा सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण
दरअसल सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2025 को नहीं बल्कि 2 अगस्त 2027 को लगेगा। ये ग्रहण इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसे सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दिन चंद्रमा की छाया यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों से गुजरेगी। जो एक दुर्लभ खगोलीय घटना की वजह बनेगी। कहा जा रहा है कि इस सूर्य ग्रहण के समय धरती के कुछ हिस्सों में 6 मिनट 22 सेकंड तक अंधकार छा जाएगा, जो सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा। 2027 के बाद ये नजारा 2114 में देखने को मिलेगा।
ज्योतिष के अनुसार
आपको बता दें ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य ग्रहण लगता है तो सूर्य और चंद्र दोनों एक ही राशि में होते हैं। इस दिन अमावस्या होती है। इस दिन राहु और केतू भी सूर्य और चंद्रमा से कुछ ही दूरी पर होते हैं। 2 अगस्त को सूर्य कर्क राशि में होंगे और बुध के साथ युति बनी हुई है। चंद्रमा तुला राशि में , जो सूर्य और राहु से बहुत दूर हैं। वहीं केतू सिंह राशि में हैं। 2 अगस्त को अमावस्या भी नहीं है। इसलिए 2 अगस्त को कोई सूर्य ग्रहण नहीं है।
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।