भारतीय वधू को मां बनाकर बनवाएं फर्जी दस्तावेज

हिंगलगंज में 3 साल से रह रहा बांग्लादेशी युवक

भारतीय वधू को मां बनाकर बनवाएं फर्जी दस्तावेज

आरोपी युवक और उसकी पत्नी का दावा,आरोप बेबुनियाद

निज संवाददाता : भारतीय महिला को 'माँ' बताकर बनवाए फर्जी पहचान पत्र। बांग्लादेशी युवक 3 साल से भारत में रह रहा है! लेकिन आखिरी उपाय नहीं किया गया। मामला सामने आते ही हिंगलगंज में हंगामा मच गया। हालाँकि आरोपी युवक और उसकी पत्नी का दावा है कि आरोप बेबुनियाद हैं।
पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार दावा कर रही है कि कई बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी पहचान पत्र बनवाकर भारत में निवास स्थापित कर लिया है। और उन्हें पाँच भारतीयों जैसी सभी सुविधाएँ और लाभ मिल रहे हैं। इस सूची में नया नाम हिंगलगंज निवासी प्रभास मंडल का है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक तीन साल पहले बांग्लादेश से हिंगलगंज थाने के बांकड़ा इलाके में आया था। इसके बाद उसने धीरे-धीरे भारत के सभी पहचान पत्र बनवा लिए। वहाँ माँ की जगह बानी मंडल नाम की महिला का नाम है। स्थानीय लोगों का दावा है कि महिला युवक की माँ ही नहीं है। वह इलाके की ही रहने वाली है। आरोप है कि उसके दस्तावेज़ों का अवैध इस्तेमाल किया गया है।
बात यहीं खत्म नहीं होती। स्थानीय लोगों का दावा है कि प्रभास अक्सर बांग्लादेश जाता रहता है। वह तस्करी के धंधे में शामिल है। हालाँकि, उसकी पत्नी कोलकाता में रहती है। संपर्क करने पर, संदेलरबिल ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा, हमें अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। मैंने अभी-अभी इसके बारे में सुना है। अगर मामला सच है, तो कार्रवाई ज़रूर की जाएगी।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आरजी कर मामले में नवान्न अभियान को रोकने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका आरजी कर मामले में नवान्न अभियान को रोकने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका
बीते साल आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई लेडी डाक्टर के माता-पिता ने...
सौरभ गांगुली करेंगे क्रिकेट प्रशासन में वापसी
डाटा सुरक्षा नीति का उल्लंघन करने को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई
अपनी किशोर बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी गला घोंटकर की हत्या
फ़र्ज़ी मतदाताओं पर लगाम लगाने को एपिक कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव
सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा कहा
राज्य में पिछले जुलाई की तुलना में जीएसटी संग्रह में 12 फीसद की वृद्धि