दीघा स्थित जगन्नाथ धाम में पहली जन्माष्टमी का आयोजन

उमड़ी भक्तों की भीड़

दीघा स्थित जगन्नाथ धाम में पहली जन्माष्टमी का आयोजन

मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है।

निज संवाददाता : दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहली जन्माष्टमी। कलश अभिषेक भी। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष और दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर के न्यासी मंडल के सदस्यों में से एक, राधारमण दास ने बताया, सुबह मंगल आरती और कीर्तन शुरू होंगे। दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा होगी।
पहली जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों के लिए विशेष आकर्षण रहता है। इस बार दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पवित्र कलश अभिषेक का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के स्नान का जल एक कलश में मंदिर में रखा जाएगा।
आमतौर पर, मंदिर के द्वार प्रतिदिन रात 9 बजे बंद हो जाते हैं। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर रात 12:30 बजे तक खुला रहेगा। दर्शनार्थियों का प्रवेश सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा। भक्त मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।
मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। सुबह से मध्यरात्रि तक निरंतर भक्ति कार्यक्रम जारी रहेंगे। शाम के बाद पूरे मंदिर को रोशनी से सजाया जाएगा।किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जन्माष्टमी के पूरे दिन भक्तों को महाप्रसाद वितरित करने की व्यवस्था की गई है।
दीघा स्थित जगन्नाथ धाम में तीन दिन की छुट्टियाँ बिताने और पहली जन्माष्टमी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक एकत्रित हुए हैं। इसलिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। समुद्र में स्नान करने वाले पर्यटकों पर नज़र रखने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। पुलिस जेट स्की से समुद्र पर नज़र रखेगी। ओडिशा सीमा पर भी नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस ने मंदारमणि पर भी निगरानी शुरू कर दी है। मरीन ड्राइव पर लगातार गश्त की व्यवस्था की गई है।
दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बिप्रदास चट्टोपाध्याय ने बताया, हर साल 15 अगस्त पर दीघा में काफी पर्यटक आते हैं। लेकिन इस बार दीघा के होटल हाउसफुल हैं। क्योंकि, यह पहली बार है जब दीघा के जगन्नाथ मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। लगभग सभी होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। सादे कपड़ों में पुलिस भी होटलों में आने-जाने वालों पर कड़ी नज़र रख रही है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती के सभापति श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार
इस वर्ष कांवड़ियों की भारी भीड़ पिछले वर्ष से लगभग दुगनी थी सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओ ने बड़ी लगन...
चलती बस में आग! बाल-बाल बचे 45 यात्री
बाईपास स्थित एलीट रेजिडेंस की चौथी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान ।
राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा और मेधावी सम्मान समारोह में शामिल हुए खाद्य मंत्री
तेल मालिश के बहाने बहू से 'बलात्कार' करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश को बनायेंगे मिल्क केपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विदेशी निवेश संवर्धन के प्रयासों के उत्साहजनक परिणाम