कैंसर के बाद काम को तरस रहीं हिना खान

कैंसर के बाद काम को तरस रहीं हिना खान

ना खान को ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान मिली| हिना करीब 16 साल से टीवी की दुनिया में अपना सिक्का चला रही हैं|

मुंबई : हिना खान को ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान मिली| हिना करीब 16 साल से टीवी की दुनिया में अपना सिक्का चला रही हैं| कैंसर से जूझ रहीं इस एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक किया है लेकिन इस बीच उन्होंने एक नया खुलासा किया है कि कैंसर ट्रीटमेंट के बाद इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम करने को राजी नहीं थी जिस वजह से वह बहुत परेशान हुई थी|हिना खान ने कहा- ये सबकुछ होने के बाद ये (पति पत्नी और पंगा) मेरा पहला प्रोजेक्ट है| मैं काम करना चाहती हूं| किसी ने मुझसे सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो, लेकिन मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचहिचा रहे हैं|
हिना खान ने कहा- कोई बात नहीं| मुझे ये परंपरा तोड़नी होगी| हो सकता है शो ऐसा करे, मैं इसे समझती हूं| अगर मैं उनकी जगह होती तो इस बारे में हजार बार सोचती| मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी? पिछले एक साल से किसी ने मुझे किसी कारण से नहीं बुलाया| मैं हर चीज के लिए तैयार हूं प्लीज मुझे फोन करें|बता दें कि हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था| इसके बाद वह  कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल में नजर आई थीं| वो स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 और बिग बॉस 11 कर चुकी हैं| इन दिनों वह पति रॉकी जायसवाल संग पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे| रविवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनका नाम...
KBC: पहलगाम हमले को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ, कर्नल सोफिया, WC व्योमिका और कमांडर प्रेरणा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सुनाई वीरगाथा
श्रीकृष्ण से सीखें धैर्य और कर्म का महत्व : मंत्री श्री राजपूत
डॉ. यादव ने 246 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
जर्मनी की पांच अग्रणी कंपनियां 18 अगस्त से पांच दिवसीय म.प्र. दौरे पर
राज्यपाल ने संकल्प संस्थान के चयनित सिविल सेवकों का किया सम्मान
मुस्कान ने माउंट एलब्रुस की -30 डिग्री तापमान के बीच तिरंगा फहराया