रामायणम् पर 4000 करोड़ नहीं
जरूरत पड़ी तो 3 गुना और लगाऊंगाः नमित मल्होत्रा
मुंबई : फिल्म का बजट लगभग 4,000 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन इसके निर्माता नमित मल्होत्रा ने साफ कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो इस पर बजट से तीन गुना ज़्यादा खर्च करने को भी तैयार हैं, बस फिल्म वैसी बने जैसी दुनिया ने कभी देखी न हो| जाने माने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, नमित मल्होत्रा इस फिल्म को ‘शिद्दत से बना रहे हैं’| उन्होंने कहा, ‘नमित ने मुझसे कहा कि वो यहाँ बजट गिनने नहीं, बल्कि रामायण जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाने आए हैं, जो भारत की ताकत पूरी दुनिया को दिखाएगी|’ रामायण का बजट 4,000 करोड़ रुपये तक पहुच गया है| ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि यह 4,000 करोड़ रुपये है या नहीं/ मैंने नमित (मल्होत्रा, सह-निर्माता) से भी यही पूछा, और वह मेरे इस सवाल से क़ाफी आहत हुए| उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बजट का हिसाब लगाने नहीं आया हूं| मैं रामायण का पहला और दूसरा भाग शिद्दत से बनाना चाहता हूं|’
इससे पहले, एक पॉडकास्ट में, नमित ने कहा जब हमने इसे बनाने का फैसला किया, छह-सात साल पहले, महामारी के ठीक बाद, जब हमने इसे बनाने और इसके निर्माण और बजट के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू किया, तो ऐसा लगा जैसे सबको लगा कि मैं पागल हूं, क्योंकि कोई भी भारतीय फिल्म, दूर-दूर तक, इसके आस-पास भी नहीं पहुंचती, इसलिए, सीधे शब्दों में कहें तो, जब तक हम इसे पूरा करेंगे, दोनों फिल्मों, भाग एक और भाग दो, को मिलाकर, यह लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगा, जो कि 4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है| नितिश तिवारी की ये फिल्म को 30 से 50 भाषाओं में रिलीज होने वाली है| वह भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से| प्राइम फोकस और डीएनईजी, जो हॉलीवुड की कई ऑस्कर विनिंग फिल्मों में वीएफएक्स कर चुके हैं| इस फिल्म को तकनीकी स्तर पर संभाल रहे हैं| नमित मल्होत्रा का कहना है कि ‘हमें अब हॉलीवुड जैसी सोच और संसाधन चाहिए, जो अब मेरे पास है| अब हम भी वैसा ही कर सकते हैं, जो अब तक सिर्फ वहां होता आया है|’ बता दें कि नितिश तिवारी की रामायण में राम जी के रोल में रणबीर कपूर, साई पल्लवी मां सीता की भूमिका में और यश रावण का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं| इतना ही नहीं, फिल्म में सनी देओल हनुमान जी की भूमिका में होंगे|