KBC: पहलगाम हमले को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ, कर्नल सोफिया, WC व्योमिका और कमांडर प्रेरणा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सुनाई वीरगाथा
KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति के स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव स्पेशल एपिसोड में 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीरांगनाएं मेहमान बनीं. होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने कर्नल सोफिया कुरेशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली हॉट सीट पर थीं. अमिताभ पहलगाम हमले पर बात करते हुए इमोशनल हो गए. फिर वीरांगनाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की गाथा सुनाई.
KBC के मंच पर सेना से कर्नल सोफिया कुरैशी आईं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भी भारत का नाम रोशन किया है. वायुसेना से विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिनकी उड़ान का हौसला अदम्य है. और नौसेना का प्रतिनिधित्व किया कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने, जो समंदर की लहरों को भी चुनौती देती हैं.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने देशवासियों के नाम खास संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, ‘जब भी भारत में युद्ध जैसा कोई भी मौका आया, तो आपको भारतीय फौज पर विश्वास रखना है और उनका साथ देना. अगर हम एक साथ हैं, तो कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकेगा. हमने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत कर दिया. अपना बेस्ट वर्जन सामने लाए और देश को सबसे आगे रखें.’
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।