विधाननगर में सांप काटने से बुजुर्ग महिला की मौत
इलाके में जमे हुए पानी से निकला था विषधर
निज संवाददाता : विधाननगर नगर निगम निवासी एक बुजुर्ग महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना नारनपुर निरंजनपल्ली में हुई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। निवासियों का आरोप है कि इलाके में जमा पानी के कारण जहरीले जानवर घर में घुस रहे हैं। नगर निगम ने कहा कि पानी निकालने का काम चल रहा है। वे बुजुर्ग महिला के परिवार के साथ खड़े हैं। मृतक महिला का नाम मीतू प्रमाणिक है। वह 60 वर्ष की हैं। वह विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर 3 की निवासी हैं। घटना वाले दिन, शुक्रवार को महिला रसोई में थी। जैसे ही वह उठी, घर में पहले से मौजूद एक जहरीले सांप ने उसके माथे पर काट लिया। वह चीखी और बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी। उस समय घर पर कोई नहीं था। पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग महिला को बचाया और आरजी कर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने इलाके में जमा पानी को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उनका कहना है कि जिस तरह वे जमा पानी से परेशान हैं, उसी तरह जमा पानी ज़हरीले जानवरों का 'नर्सरी' बन गया है। उनका दावा है कि यह घटना इसी वजह से हुई है। वार्ड नंबर 3 की पार्षद अत्रिका भट्टाचार्य ने कहा-"हवाई अड्डे से पानी आ रहा है और नगर निगम के विभिन्न इलाकों में जमा हो रहा है। हम पंप चलाकर पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हम और विधायक परिवार के साथ खड़े हैं।"
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।