धान रोपते समय करंट की चपेट में आए चार मजदूर
दो की मौके पर मौत
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील स्थित रोसरा गांव में धान की रोपाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई |
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील स्थित रोसरा गांव में धान की रोपाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए. दरअसल, एक मजदूर पानी की मोटर से निकली करंटयुक्त तार की चपेट में आया, जिसे बचाने गए तीन अन्य भी करंट की चपेट में आ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
रायसेन। दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो खेतिहर मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. यह हादसा जिले के उदयपुरा तहसील के अंतर्गत रोजरा गांव में उस वक्त हुआ, जब खेत में धान की रोपाई का काम चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान राममोहन अहिरवार (18) और ओंकार (26) के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब राममोहन खेत में घुस आई गायों को भगाने गया. इसी दौरान खेत में लगे वाटर पंप की टूटी हुई विद्युत तार से करंट पूरे बाड़ पर फैल गया और राममोहन उसकी चपेट में आ गया. उसकी मदद करने दौड़े तीन अन्य मजदूरों को भी करंट का झटका लगा.