अनिल कपूर, बोनी कपूर या संजय कपूर
तीनों भाइयों में कौन ज्यादा अमीर?
By Aditya
On
अनिल कपूर और संजय कपूर ने एक्टिंग की राह चुनकर करोड़ों कमाए हैं. वहीं उनके भाई बोनी कपूर ने बतौर फिल्म मेकर कई शानदार फिल्में बनाई और खूब दौलत भी बटोरी.
अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर ने बॉलीवुड में अपने दम पर खूब नाम कमाया है. तीनों भाईयों ने अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर शोहरत के साथ-साथ दौलत भी कमाई. जहां अनिल और संजय ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया, तो वहीं बोनी कपूर ने प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीनों भाईयों में सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है?
बोनी कपूर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी
- बोनी कपूर ने अपने भाईयों अनिल कपूर और संजय कपूर की तरह एक्टिंग को अपना पेशा ना बनाकर, फिल्म मेकिंग की राह चुनी.
- उन्होंने 1980 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ''हम पांच से बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की है.
- बोनी कपूर ने 'मिस्टर इंडिया', 'जुदाई', 'नो एंट्री', 'वांटेड' और 'मॉम' जैसी फिल्में प्रोड्यूसर की और खूब दौलत कमाई.
- डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर 150 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
- बता दें कि नेटवर्थ के मामले में बोनी, अपने भाईयों, अनिल और संजय से काफी ज्यादा आगे हैं.
अनिल कपूर के पास कितनी दौलत है?
- अनिल कपूर ने साल 1979 की फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे.
- एक्टर 1983 की फिल्म 'वो सात' दिन में पहली बार लीड रोल में नजर आए जिससे उन्हें पहचान भी मिली.
- अनिल कपूर को बॉलीवुड में 46 साल हो गए हैं और वो आज भी एक्टिंग में एक्टिव हैं.
- डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर 134 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
कितने करोड़ के मालिक हैं संजय कपूर?
- अनिल कपूर के भाई संजय कपूर ने 1995 की फिल्म 'प्रेम' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
- हालांकि एक्टर को असल पहचान माधुरी दीक्षित के साथ की गई फिल्म 'राजा' से मिली थी.
- कई फिल्में करने के बाद संजय सालों तक पर्दे से गायब रहे. हाल ही में एक्टर को परम सुंदरी में देखा गया.
- संजय कपूर की कुल नेटवर्थ 96 करोड़ रुपए है. यानी एक्टर की नेटवर्थ उनके भाईयों में सबसे कम है.
Tags:
Related Posts
About The Author
Latest News
06 Sep 2025 19:08:53
जामुड़िया::जामुड़िया::हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साल की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी नबी दिवस...