कैप्टेंसी टास्क में मचा हंगामा
मृदुल तिवारी हुए घायल, जानिए नया कैप्टन कौन बना।
कैप्टेंसी टास्क के दौरान घरवालों के बीच बड़ा हंगामा हुआ, जहां अभिषेक और बसीर अली की लड़ाई में मृदुल तिवारी घायल हो गए। जानिए, आखिर नए कैप्टन की कुर्सी किसे मिली।
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हर एपिसोड पहले से ज्यादा ड्रामे से भरता जा रहा है। घर के अंदर शुरुआत से ही दोस्ती और दुश्मनी का सिलसिला देखने को मिल रहा है, लेकिन जैसे ही नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क आते हैं, असली हंगामा शुरू हो जाता है। हाल ही में आए नए प्रोमो में अभिषेक और बसीर अली के बीच जमकर बहस और लड़ाई दिखी, जिसके दौरान मृदुल तिवारी घायल हो गए।
मृदुल तिवारी को लगी चोट
कैप्टेंसी टास्क में सभी सदस्य मैदान में उतरे, लेकिन मशीन तक पहुंचने की होड़ में धक्का-मुक्की हो गई। इसी अफरातफरी में मृदुल तिवारी गिर पड़े और उनके होंठ पर चोट लग गई। इसके बाद आवेज और गौरव खन्ना तुरंत उन्हें बाथरूम ले गए। मृदुल की चोट को देखते हुए बिग बॉस को टास्क बीच में रोकना पड़ा।
अभिषेक पर आरोप, बसीर अली बने कप्तान
इस टास्क के दौरान अभिषेक पर धक्का देने के आरोप लगे। कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा ने कहा कि अभिषेक हर टास्क में जरूरत से ज्यादा फिजिकल हो जाते हैं। इसी मुद्दे पर अभिषेक और बसीर अली के बीच जमकर बहस हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, आखिर में इस टास्क में बसीर अली ने बाजी मारते हुए कप्तानी हासिल की और अभिषेक को पीछे छोड़ दिया।
नॉमिनेशन एपिसोड में छाए मृदुल तिवारी
नॉमिनेशन टास्क में मृदुल तिवारी का प्रदर्शन काफी सुर्खियों में रहा। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। खासतौर पर जिस तरह उन्होंने कुनिका और तान्या को करारा जवाब दिया, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया।