Bigg Boss 19: तान्या का माफी वाला गेम प्लान, जीशान-बसीर ने खाने को लेकर किया हाई-वोल्टेज ड्रामा
5 सितंबर का एपिसोड रहा इमोशन्स, स्ट्रेटजी और झगड़ों से भरपूर, आखिर में आवेज के प्रपोजल ने बदला माहौल
बिग बॉस 19 का 5 सितंबर वाला एपिसोड टास्क, गुस्से और गेम प्लान्स से भरा रहा। जहां तान्या मित्तल ने खुलासा किया कि कुनिका सदानंद से माफी मांगना उनकी रणनीति का हिस्सा था, वहीं फरहाना और नेहल का गुस्सा जमकर फूटा। इसके अलावा खाने को लेकर जीशान और बसीर भी भिड़ गए, जिससे घर का माहौल गर्म हो गया।
बिग बॉस 19 का कल का एपिसोड ड्रामा और इमोशन्स से भरा रहा। कंटेस्टेंट्स के बीच गुटबाजी और स्ट्रेटजी साफ दिखाई दी। शुरुआत में तान्या मित्तल सुर्खियों में रहीं, जब उन्होंने नीलम गिरी से बातचीत में माना कि कुनिका सदानंद से उनकी माफी गेम प्लान का हिस्सा थी। तान्या ने कहा कि ग्रुप की एकजुटता बनाए रखने के लिए उन्होंने सॉरी बोल दिया, वरना बहस से टीम कमजोर हो सकती थी।
फरहाना और नेहल का गुस्सा
इस दौरान नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट भी खासा नाराज नजर आईं। दरअसल, टास्क के दौरान अभिषेक बाजाज ने फरहाना को उठाया था, जिसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई। फरहाना ने कैप्टन बसीर अली पर भी निशाना साधा कि उन्होंने उनका साथ नहीं दिया। फरहाना ने यहां तक कह दिया कि अगर अभिषेक को सजा नहीं मिली, तो वे घर के किसी काम में हिस्सा नहीं लेंगी। वहीं बसीर का कहना था कि नेहल सिर्फ नतालिया को भड़काने की कोशिश कर रही थीं।
खाने पर हाई-वोल्टेज ड्रामा
एपिसोड का सबसे बड़ा हंगामा खाना बनाने को लेकर हुआ। कुनिका सदानंद ने कहा कि खाना तभी शुरू होगा जब सारी पूरियां तलकर तैयार हो जाएंगी। इस बात पर जीशान भड़क गए और खाने से इंकार कर दिया। बसीर और कुनिका के बीच भी इस मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। जीशान और कुनिका के झगड़े को शांत कराने की कोशिश में तान्या और नीलम आगे आए, लेकिन हल निकलने के बजाय तान्या और बसीर के बीच भी टकराव हो गया, जिसके बाद तान्या इमोशनल होकर रो पड़ीं।
माहौल हल्का हुआ आवेज के प्रपोजल से
लंबे झगड़ों और ड्रामे के बीच एपिसोड का अंत एक इमोशनल मोमेंट से हुआ। आवेज ने नागमा को उनके बर्थडे पर सबके सामने प्रपोज किया, जिससे घर का तनाव भरा माहौल अचानक हल्का और खुशगवार हो गया।