इजराइल ने गाजा को तबाह करने की दीधमकी

-कहा- हमारी शर्त नहीं मानी तो अंजाम भुगतना होगा

इजराइल ने गाजा को तबाह करने की दीधमकी

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शुक्रवार को गाजा सिटी को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी|

तेल अवीव : इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शुक्रवार को गाजा सिटी को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी| काट्ज ने कहा, अगर हमास इजराइल की शर्तें नहीं मानेगा तो उसे अंजाम भुगतना होगा|यह बयान ऐसे समय में आया जब एक दिन पहले काट्ज ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए सेना को अनुमति दी थी|काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- गाजा का हाल राफा और बैत हनून शहरों जैसा हो सकता है, जो मलबे में तब्दील चुके हैं| ठीक जैसा मैंने वादा किया था|दरअसल, इजराइल ने जंग खत्म करने के बदले सभी कैदियों की एक साथ रिहाई और हमास के पूरी तरह से हथियार डालने समेत 5 शर्तें रखी थी|
हमास पूरी तरह हथियार डाले| बचे हुए सभी कैदियों की एक साथ रिहाई| गाजा से सैन्य ताकतों का खात्मा| गाजा पर इजराइल का सुरक्षा नियंत्रण| गाजा में ऐसा ऑप्शनल नागरिक प्रशासन बनाना, जो न तो हमास हो और न ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण| हमास ने इजराइल की सभी शर्तों को मानने के बजाय 18 अगस्त को गाजा में सीजफायर और दो चरणों में इजराइली बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमति जताई थी| अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता के बाद यह प्रस्ताव अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने जून में पेश किया था|
हमास के जबाव पर काट्ज ने 20 अगस्त को गाजा सिटी पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दी| इसके लिए उन्होंने करीब 60 हजार एक्स्ट्रा सैनिकों (रिजर्व फोर्स) को ड्यूटी पर बुलाने का भी आदेश दिया| इजराइल ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए 1.30 लाख सैनिकों को मोर्चे पर तैनात करने का फैसला किया है| सैनिकों को ड्यूटी जॉइन करने से कम से कम 2 हफ्ते पहले नोटिस दिया जाएगा| पहली खेप में 2 सितंबर को करीब 40-50 हजार सैनिक बुलाए जाएंगे| दूसरी खेप नवंबर-दिसंबर में और तीसरी फरवरी-मार्च 2026 में बुलाई जाएगी|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ  जल्द सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ  जल्द
इस प्रशिक्षण शिविर में कई प्रकार की प्रशिक्षण दिए जाएंगे यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से निशुल्क होगा
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं,
"हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जीएसटी स्लैब में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कदमों से उपभोक्ताओं को राहत तो जरूर मिलेगी
After over four decades in the insurance industry
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में होने की संभावना है। चुनाव आयोग नवंबर में दो से तीन चरणों में मतदान करा सकता है।
2024 से पहले आए पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय सीएए के तहत कर सकेंगे नागरिकता के लिए आवेदन