ग्लोबल यूथ वेलफेयर ने गणेश पूजा पर बच्चों में की पाठ्य सामग्री वितरित 

ग्लोबल यूथ वेलफेयर ने गणेश पूजा पर बच्चों में की पाठ्य सामग्री वितरित 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्लोबल यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में गणेश पूजा भव्य आयोजन सिंघी बगान फौवारे के समीप बड़े ही धूमधाम से किया गया।

कोलकाता : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्लोबल यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में गणेश पूजा भव्य आयोजन सिंघी बगान फौवारे के समीप बड़े ही धूमधाम से किया गया। संस्था के अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि पूजा का यह वर्ष 14 वां साल था। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार दरबार में पहुंचे। पूजा के आयोजन में संस्था के मार्ग दर्शक व प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पार्षद संतोष पाठक, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद महेश शर्मा, प्रदेश किसान कांग्रेस के तापस दास, सौरभ घोष महासचिव कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस सचिव दीपक सिंह, विक्रम सिंह, उत्तम सोनकर, नागेश सिंह, जुझारू कांग्रेस नेता बाबू नंद पांडे, ज्वाला प्रताप सिंह, मुकेश दास, रुशंग यादव, अजय यादव, मानिक शाव, मुकेश यादव, अंजनी दूबे, व अन्य लोगों ने उपस्थित हो बप्पा की आराधना करने सौभाग्य प्राप्त किया। विकास यादव ने बताया कि पूजा के दौरान सैकड़ों बच्चों में पाठ्य सामग्रियां वितरित की गयी। इसके अलावा विविध कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News