काजोल की कोर्ट रूम ड्रामा ‘द ट्रायल सीज़न 2’ OTT पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें- पूरी डिटेल
काजोल एक बार फिर कोर्ट रूम ड्रामा ‘द ट्रायल' के सीजन 2 के साथ ओटीटी पर कमबैक कर रही हैं. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे?
काजोल बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्मों के साथ-साथ वह ओटीटी की दुनिया में भी खास पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में वह देशभक्ति पर आधारित थ्रिलर फिल्म सरज़मीन में नज़र आई थीं, जिसमें उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जिसका पति आर्मी ऑफिसर है और बेटा कश्मीर में एक आतंकवादी संगठन से जुड़ जाता है। अब काजोल एक बार फिर ओटीटी पर अपने चर्चित शो द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा के दूसरे सीज़न के साथ वापसी कर रही हैं।
‘द ट्रायल सीज़न 2’ रिलीज़ डेट और स्ट्रीमिंग
उमेश बिष्ट के निर्देशन में बना यह लीगल ड्रामा 19 सितंबर 2025 से जियोसिनेमाज़ (पहले हॉटस्टार) पर स्ट्रीम होगा। इसे देखने के लिए दर्शकों के पास प्लेटफ़ॉर्म का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है।
कहानी क्या होगी खास?
पहले सीज़न की तरह काजोल यहां भी नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभा रही हैं। इस बार उन्हें और भी पेचीदा (कॉम्प्लेक्स) कानूनी मामलों का सामना करना पड़ेगा, जिनसे उनका व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों ही चुनौती में आ जाएंगे। एक झिझकती वकील से आत्मविश्वासी और साहसी वकील बनने तक का सफर इस सीज़न में और गहराई से दिखाया जाएगा। नोयोनिका को अपनी फर्म, प्रोफेशन और इज़्ज़त—सब कुछ बचाना होगा। कहानी में सत्ता की खींचतान, निजी संघर्ष और न्याय की धुंधली सीमाओं का रोमांच भरा मिश्रण देखने को मिलेगा।
स्टारकास्ट और क्रू
मुख्य भूमिका में काजोल के साथ जिशु सेनगुप्ता, अली खान, गौरव पांडे और कुब्रा सैत जैसे बेहतरीन कलाकार दिखेंगे। संगीत की ज़िम्मेदारी संगीत-सिद्धार्थ ने निभाई है, जबकि सिनेमैटोग्राफी का काम कुलदीप ममानिया ने किया है।